Instagram account private कैसे करें? How to make Instagram account private

Technical Abhi Yt
0
Instagram account private कैसे करें? How to make Instagram account private


हेलो दोस्तों आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है आज की इस न्यू आर्टिकल में दोस्तों मैं आप सभी को आज के इस आर्टिकल के अंदर सिखाने वाला हूं कि आप सभी किस तरह से अपने Instagram Account को Private कैसे कर सकते हैं।


दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी को सिखाऊंगा कि इस तरह से आप सभी अपना Instagram Account Private कर सकते हैं दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है Instagram एक most popular सोशल मीडिया एप बन चुका है।


दोस्तों क्या आप सभी भी अपने Instagram पर photo या video अपलोड करते हैं तो आप सभी के सारे दोस्त देख सकते हैं क्योंकि दोस्तों आप सभी का जो Instagram Account है वह पब्लिक है।


और साथी दोस्तों आप सभी को यह भी पता होगा जब आप सभी अपना New Instagram Account बनाते हैं तो आप सभी का जो अकाउंट है वह ऑलरेडी पब्लिक आता है अगर आप सभी अपनी फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं तो आप सभी उनको शेयर भी कर सकते हैं।


अगर दोस्तों आप सभी अपने Instagram Account को Public रखते हैं तो आप सभी के followers भी सबको दिखाई देंगे अगर आप सभी अपने follower को photo, video को hide करना चाहते हैं मतलब अपने Account को Private करना चाहते हैं तो आप सभी कर पाएंगे।


यह तो दोस्तों आप सभी को पता चल गया होगा अगर आप सभी अपने Instagram Account को Private करते हैं तो उसके बाद आप सभी के Follower के अलावा कोई भी दूसरा person आप की फोटो या वीडियो नहीं देख पाएगा, अगर दोस्तों आप सभी ऐसा लगता है कि आपकी photo के साथ कोई गलत प्रयोग करेगा तब आप अपने Instagram Account को Private करते हैं और दोस्तों आप सभी इसके अलावा अपनी शेयर किए गए photo, video सिर्फ अपने follower को दिखाना चाहते हैं तब आप सभी अपने Instagram Account को Private कर सकते हैं।


दोस्तों हम अपने इस आर्टिकल को स्टार्ट कर लेते हैं दोस्तों मैं आप सभी को स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि आप सभी किस तरह से अपने Instagram Account को Private कर सकते हैं।


How to make Instagram account private?


1. दोस्तों आप सभी ने सबसे पहले अपना Instagram ओपन करना है।

2. फिर आप सभी ने अपने Instagram I'd को login कर लेना है।

3. अब दोस्तों आप सभी ने नीचे Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4. इसके बाद दोस्तों आप सभी ने ऊपर 3 lines पर क्लिक करना है और setting में चले जाना है।

5. अब दोस्तों आप सभी ने privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

6. फिर दोस्तों आप सभी को ऊपर एक option मिलेगा Private Account उसको ऑन कर देना है।

7. अब दोस्तों आप सभी का Instagram Account Private हो गया है।


तो दोस्तों आप सभी को मैंने बिल्कुल सरल तरीका बताया है इसकी मदद से आप सभी अपने Instagram Account को Private कर सकेंगे मगर दोस्तों आप सभी ने इस पूरे आर्टिकल को अच्छी तरह से स्टेप बाय स्टेप पढ़ना है।


Also Read


Android मोबाइल को iPhone कैसे बनाएं? How to convert Android mobile to iPhone


Conclusion


मेरे प्यारे भाइयों आप सभी को यह आर्टिकल कैसा लगा प्लीज मुझे कमेंट करके जरूर बताएं क्योंकि मुझे पता चलेगा कि आप सभी को यह आर्टिकल अच्छा लगा या नहीं लगा अगर आप सभी को यह टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के पास भी आप सभी ने शेयर जरूर करना है और आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी दिक्कत है तो आप सभी मुझे कमेंट करें मैं आप सभी की हेल्प करने के लिए बैठा हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top