Instagram की Delete Photo, Video वापिस कैसे लाएं?

Technical Abhi Yt
0
Instagram की Delete Photo, Video वापिस कैसे लाएं?


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस न्यू पोस्ट में दोस्तों मैं आप सभी को आज के इस पोस्ट में बताने वाला हूं कि आप सभी किस तरह से अपने Instagram की Delete photo, Video वापस कैसे ला सकते हैं।

जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता है Instagram एक सबसे बड़ा मोस्ट पॉपुलर ऐप बन चुका है जो कि पूरे भारत में फेमस है और आजकल Instagram का यूज़ हर कोई व्यक्ति अपनी लाइफ में कर रहा है।

दोस्तों आप सभी Instagram किस लिए यूज करते हैं ताकि आप सभी का जो माइंड है वह अच्छी तरह से फ्रेश हो जाए क्योंकि दोस्तों आप सभी पूरा दिन ऑफिस में या अपना कोई भी काम करते हैं जिससे आप सभी के माइंड पर स्ट्रेस पड़ता है इसलिए आप सभी Instagram का यूज़ करते हैं उस पर वीडियो देखते हैं ताकि आप सभी का जो माइंड है वह रिलैक्स हो जाए।

और दोस्तों आप सभी Instagram पर Reels बनाने के बहुत ज्यादा शौकीन है और Photo अपलोड करने के भी शौकीन है तो आप सभी की अगर कोई Photo या Video डिलीट हो जाती है तो आप सभी उसको वापस से कैसे लेकर आ सकते हैं।

दोस्तों आप सभी को आज से पहले यह बात किसी ने भी नहीं बताई है अगर आप सभी अपने Instagram से Photo या Video गलती से डिलीट हो गई हैं तो आप सभी उसको वापस लेकर आ सकते हैं वह भी अपने Mobile Gallery में।

अगर दोस्तो आप सभी ने आज से पहले Youtube पर कोई Video देखी है तो आप सभी को Fake trick बताई होगी आप सभी को बताया गया होगा कि यह Application डाउनलोड करें या इस Website पर जाएं मगर दोस्तों आप सभी को कोई भी Application डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती है यह ऑप्शन आप सभी के Instagram के अंदर ही होता है अगर आप सभी उस ऑप्शन को यूज करते हैं तो आप सभी की Photo या Video को अपने मोबाइल में वापस ला सकते हैं।

दोस्तों Instagram Photo और Video को अगर आप सभी भी वापिस लेकर आना चाहते हैं तो मैं आप सभी को इस आर्टिकल में कुछ टिप्स बताऊंगा अगर आप सभी मेरे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप सभी की भी Instagram की Delete हुई Photo या Video को आप सभी वापस लेकर आ सकते हैं।

तो चलिए दोस्तों हम सभी अपने इस आर्टिकल को स्टार्ट कर लेते हैं दोस्तों मैं आप सभी को आज के इस आर्टिकल के अंदर सिखाऊंगा कि आप सभी किस तरह से अपने Instagram की Delete Photo या Video को वापस कैसे ला सकते हैं

Instagram की Delete Photo, Video वापिस कैसे लाएं?

1. दोस्तों सबसे पहले आप सभी ने Instagram को ओपन करना है।
2. अब आप सभी को नीचे राइट साइड में प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. फिर आप सभी को ऊपर 3 लाइंस पर क्लिक करना है और Setting में चले जाना है।
4. अब दोस्तों आप सभी को सर्च करना है Recently Deleted पर क्लिक करना है।
5. इसके बाद दोस्तों आप सभी के Instagram से जो भी Photo Delete हुई है या Video Delete हुई है वहां पर आ जाएगी।
6. अब दोस्तों आप सभी को जॉन सी भी Video को या Photo को Recover करना है उस पर क्लिक करें।
7. फिर आप सभी को नीचे 3 Dots पर क्लिक करना है।
8. वहां पर आप सभी को एक ऑप्शन मिलेगा Restore का उस पर क्लिक करें।
9. दोस्तों आप सभी के मोबाइल में Instagramकश की Delete हुई Photo या Video वापिस आ जाएगी।

दोस्तों मैंने आप सभी को सिखाया है आज के इस आर्टिकल में कि आप सभी किस तरह से अपनी Instagram की Delete Photo और Video को वापस कैसे ला सकते हैं आप सभी ने ऊपर दिए गए स्टेप्स को फोलो करें और इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Also Read


Conclusion

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों आप सभी को यह आर्टिकल कैसा लगा प्लीज मुझे कमेंट करके जरूर बताएं अगर आप सभी को पूरे आर्टिकल में कोई भी दिक्कत आती है तो आप सभी मुझसे पूछ सकते हैं मैं आप सभी की हेल्प करने के लिए हेतु हमेशा हाजिर रहूंगा, अगर दोस्तों आप सभी को यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के पास शेयर जरूर करना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top