WhatsApp पर location कैसे भेजें।

Technical Abhi Yt
0
WhatsApp पर location कैसे भेजें।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के एक और न्यू पोस्ट में दोस्तों मैं आप सभी को आज की इस पोस्ट के अंदर बताने वाला हूं कि आप सभी किस तरह से WhatsApp पर किसी के पास भी location कैसे भेज सकते हैं अगर दोस्तों आप सभी भी जानना चाहते हैं trick के बारे में तो आज की इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।

दोस्तों आज के समय में जब भी हम सभी किसी इंसान को अपनी location बताते हैं और हम सभी एक ऐसी जगह पर खड़े होते हैं जहां पर हमारा पता लगाना सामने वाले बंदे को बहुत ही मुश्किल लगता है ऐसे में दोस्तों हम सभी अपने WhatsApp location का जो है इस्तेमाल करते हैं WhatsApp पर हमें location भेजने का ऑप्शन भी मिलता है जिससे आप सभी सामने वाले बंदे के पास बिल्कुल परफेक्ट location भेज सकते हैं जिससे वह हमारी location पर आसानी से पहुंच जाएगा।

अगर दोस्तों आप सभी को यह नहीं पता कि आप WhatsApp पर location कैसे भेज सकते हैं तो आज कि इस पोस्ट में हम आप सभी को सिखाएंगे कि WhatsApp location क्या है और इसे आप से भी किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं आज हम आप सभी को सब कुछ बताने वाले हैं तो दोस्तों आप सभी ने आज किस पोस्ट को अच्छी तरह पढ़ना है और आप सभी को इस future के बारे में अच्छी तरह से पता चल जाएगा।

WhatsApp location क्या है जानिए हिंदी में

दोस्तों मैं आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहता हूं कि WhatsApp location एक ऐसा फ्यूचर है जिसकी मदद से आप सभी अपने हर एक contact में जो बंदे हैं उनके पास आपसे भी अपनी live location के साथ-साथ अपनी current location भी भेज सकते हैं।

WhatsApp पर location भेजने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

1. सबसे पहले दोस्तों आप सभी के मोबाइल में WhatsApp होना अनिवार्य है।
2. और साथ ही दोस्तों से भी जिसके पास भी अपने location को भेजना चाहते हैं उसके मोबाइल में भी WhatsApp account होना जरूरी है।
3. दोस्तों आप सभी के मोबाइल के अंदर लोकेशन On होनी चाहिए।

WhatsApp पर ‌location कैसे भेजें

दोस्तों मैं आप सभी को बता दूं कि WhatsApp पर location भेजने के दो तरीके हैं दोनों ही तरीके में आप सभी को नीचे बताने वाला हूं तो आपसे बिना दोस्तों बताए गए स्टेप्स को अच्छी तरह से फॉलो करना है।

WhatsApp पर current location कैसे भेजते हैं

1. सबसे पहले दोस्तों आप सभी ने अपना WhatsApp ओपन करना है।
2. जिसके पास भी दोस्तों आप सभी location भेजना चाहते हैं उसकी chat को ओपन करना है।
3. वहां पर दोस्तों आप सभी को एक icon का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
4. फिर दोस्तों आप सभी को वहां पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे वहां पर आप सभी को एक location का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
5. अब दोस्तों आप सभी के सामने एक map खुल कर आ जाएगा वहां पर आप सभी को दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
6. आप सभी ने current location वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
7. इतना काम करते ही दोस्तों आप सभी की current location सामने वाले व्यक्ति के पास चली जाएगी।

WhatsApp पर Live Location कैसे भेजें

दोस्तों WhatsApp पर Live Location भेजना बहुत ही आसान है जितना की current location भेजना अगर आप सभी भी WhatsApp पर Live Location किसी के पास भेजना चाहते हैं तो नीचे में आप सभी को कुछ टिप्स बताने वाला हूं उनको फॉलो करना है।

1. दोस्तों अगर आप सभी भी व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन भेजना चाहती है तो आप सभी ने बिल्कुल same to same काम करना है।
2. दोस्तों आप सभी ने सिर्फ इतना ध्यान रखना है अगर आप सभी के सामने map खुलकर आ जाता है तो आप सभी ने live location वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
3. दोस्तों जैसे ही आप सभी अपनी live location पर क्लिक करना हैं तो वहां पर आप सभी के सामने time आ जाएगा वहां पर आप सभी को time select करना है कि आप सभी कितनी देर तक सामने वाले व्यक्ति के पास अपनी live location भेजना चाहते हैं।
4. अगर दोस्तों आप सभी 15 मिनट सुनते हैं तो 15 मिनट के बाद सामने वाले व्यक्ति के पास आप सभी ने जो live location भेजी थी वह उसके मोबाइल पर लिखना बंद कर देगी।
5. दोस्तों आप सभी जैसे ही time चुन लेते हैं तो आप सभी ने उसके बाद send वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी live location सामने वाले व्यक्ति के पास send कर देनी है।
6. जैसे ही दोस्तों आप से भी सामने वाले व्यक्ति के पास अपनी live location भेजते हैं तो वहां पर आप सभी को एक ऑप्शन दिखाई देगा stop sharing का यदि अगर आप सभी उस पर क्लिक कर देते हैं तो सामने वाले बंदे के पास आपकी live location दिखना बंद हो जाएगी।

तो दोस्तों आप सभी कुछ इस तरह से अपने सामने वाले व्यक्ति के पास करंट लोकेशन और live location को भेज सकते हैं अगर दोस्तों आप सभी को आर्टिकल में कोई भी दिक्कत है तो आप सभी मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आप सभी की मदद करने के लिए ही हूं मैं आप सभी के कमेंट का रिप्लाई जरूर करूंगा।

Also Read


Conclusion


भाइयों मैं आप सभी से उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर पसंद आए हो तो प्लीज अपने दोस्त के पास शेयर करें ताकि आप से भी के दोस्त भी इस ट्रिक के बारे में आसानी से जान सके अब दोस्तों मिलते अपने एक और न्यू पोस्ट के साथ जब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top