Google Pay का UPI Pin Change कैसे करें।

Technical Abhi Yt
0
Google Pay का UPI Pin Change कैसे करें।

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है Google Pay UPI App है जिसका इस्तेमाल हम सभी पैसों का लेनदेन करने के लिए और Recharge यथा Electerity bill भरने के लिए यूज करते हैं लेकिन हम किसी भी तरीके से successful payment करने के लिए हमें UPI pin डालना पड़ता है तभी paytment होती है 

और यहां पर UPI Pin Online Transaction करने के लिए बहुत ही जरूरी होता है इसलिए इसको secure रखना जरूरी है अगर आप सभी का UPI Pin किसी को पता चल जाता है तो ऐसे में आप सभी को बदलना बहुत जरूरी है लेकिन दोस्तों आप सभी को अपना Google Pay का UPI Pin Change नहीं करना आता तो इसके बारे में हम आप सभी को जानकारी देना चाहते हैं।

यह पोस्ट दोस्तों आप सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिसे आप सभी ने ध्यान पूर्वक पढ़ना है जिससे आप सभी सभी अपना UPI Pin बदल पाएंगे, और आप सभी अपने Online Transaction को secure भी कर सकते हैं, क्योंकि दोस्तों अगर आप सभी का UPI Pin या mobile lock किसी को पता चल जाएगा तो वह व्यक्ति आप सभी के account बहुत ही आसानी से पैसे की transaction कर सकता है।

दोस्तों सबसे पहले हम सभी जानते हैं कि UPI Pin क्या होता है इसके बारे में अच्छी तरह से जानिए उसके बाद हम आप सभी को सिखाएंगे कि UPI Pin आप सभी कैसे बदल सकते हैं इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।

Google Pay UPI Pin क्या होता है जानिए हिंदी में

दोस्तों Google Pay UPI Pin जिसका पूरा नाम है Unified Payment Interface Personal Identification Number होता है। यूपीआई पिन कोड 4 या 6 डिजिट का होता है जो कि गूगल पर के द्वारा भुगतान करने के लिए आखरी Authentication के रूप में किया जाता है।

अगर आप सभी UPI Pin के द्वारा कोई भी भुगतान करते हैं तो आपका UPI Pin डालने पर ही सफलतापूर्वक होता है। जैसे कि ATM Card में या ATM Pin में सुरक्षा के लिए pin बनाना पड़ता है उसी तरह से यहां पर Online Transaction में UPI Pin बनाना पड़ता है इससे हमारा account save रहता है और आप सभी इस की मदद से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।

जैसे कि दोस्तों आप से भी किसी भी यूपीआई का इस्तेमाल करो जैसे के PhonePe, Paytm पर BHIM App या Google Pay इन सभी में आपको पहले अपना UPI pin सेट करना होगा जो आपके Online Transaction में एक बहुत ही बड़ा महत्वपूर्ण काम करेगा। 

Google Pay UPI Pin कैसे Change करें

क्या दोस्तों आप सभी भी Google Pay App का यूज़ करते हैं और आपको अपना पुराना UPI Pin Change करना चाहते हैं तो अब हम आपसे भी को इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताने वाले इस आर्टिकल को आप सभी ने ध्यान पूर्वक पढ़ना है क्योंकि हम आप सभी को बिल्कुल विस्तार से समझाएंगे।

1. सबसे पहले दोस्तों आप सभी ने Google Pay App को ओपन करना है और ऊपर right corner में दिखाई देगा प्रोफाइल उस पर क्लिक करना है।
2. अब दोस्तों आप सभी को वहां पर Bank Account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
3. फिर दोस्तों आप सभी को setting में चले जाना है।
4. इसके बाद दोस्तों आप सभी को वहां पर एक ऑप्शन दिखाई देगा privacy and security का उस पर क्लिक करना है।
5. अब दोस्तों आप सभी को वहां पर एक ऑप्शन दिखाई देगा manage your app lock उस पर क्लिक करना है।
6. वहां पर आप सभी को select करना है कि आप का pattern lock या pin lock है अगर pin lock है तो उस पर क्लिक करना है।
7. फिर आप सभी को उसके नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा forgot pin उस पर क्लिक करना है
8. उसके बाद उसको आप सभी ने अपनी Gmail ID का password डालना है।
9. इसके बाद उसको आप सभी ने अपना new password create करना है और उसके बाद confirm password करना है और create कर देना है।
10. अब दोस्तों आप सभी का new password create हो चुका है।

Google Pay UPI Pin क्यों Change करें

दोस्तों जैसा कि आप सभी को याद होगा हमने आप सभी को कुछ ऊपर बताया था UPI Pin हमारे Google Account का security layer होता है जो हमें Online Transaction करने में सुरक्षा देता है इसलिए जब भी आपका UPI Pin किसी को पता चल जाए तो आप उसको Change करने की आवश्यकता जरूरी है।

जैसे कि दोस्तों आप सभी कहीं घूमने जाते हैं और आप सभी का मोबाइल चोरी हो जाता है तो इस problem में आप सभी को अपना UPI Pin बदलना बहुत ही जरूरी है जिससे आप सभी का Account में जो पैसे पड़े हैं वह सुरक्षित रहे।

Also Read


Conclusion

मित्रों में आप सभी से आशा करता हूं कि आप सभी को यह आर्टिकल बहुत ज्यादा पसंद आया होगा तभी आपने इस आर्टिकल को आखरी तक पढ़ा है और दोस्तों इस आर्टिकल को जितना हो सके अपने दोस्तों के पास शेयर करें ताकि आप सभी के दोस्त भी ऐसी होने वाली कोई भी प्रॉब्लम से google pay का pin change कर सके।

दोस्तों अगर आप सभी को आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट करके प्लीज मुझे जरूर बताएं ताकि मैं आप सभी के लिए और आर्टिकल लिख पाऊं और आर्टिकल में कोई भी समस्या है तो आप सभी मुझसे क्वेश्चन पूछ सकते हैं मैं आप सभी का रिप्लाई करूंगा आप दोस्तों हम सभी चलते हैं अब लेकर आएंगे आप सभी के लिए न्यू आर्टिकल जय हिंद वंदे मातरम।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top