Instagram से अपना Data Download कैसे करें।

Technical Abhi Yt
0
Instagram से अपना Data Download कैसे करें।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का इस न्यू पोस्ट में दोस्तों हम आप सभी को आज की पोस्ट बताएंगे कि आप सभी Instagram से अपना Data Download कैसे कर सकते हैं इसके बारे में हम सभी जानेंगे, अगर दोस्तों आप सभी भी अपना Instagram से सारा Data Download करना चाहते हैं जिसमें आप सभी की chat के साथ photo भी अपलोड की हुई है और आपके द्वारा share भी की हुई है और story भी की गई है यहां तक Instagram पर सारा upload data डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप सभी बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं।

दोस्तों Data Download करने की हर किसी की अपनी अलग अलग मांग होती है जैसे मैं आप सभी को उदाहरण देता हूं कई लोग Instagram पर किसी के साथ कोई भी chat delete कर देते हैं तो उसकी सारी history को दोबारा से download करना चाहते हैं जिससे उस इंसान को अपनी पुरानी chat & date, time के साथ मिल जाए और दोस्तों कई लोग अपना Instagram Account Permanently Delete करने के की वजह से अपना Data Download करना चाहते हैं।

दोस्त या फिर ऐसा भी हो सकता है कि आपका कोई और कारण हो लेकिन दोस्तों हमारा काम है Instagram से data download करने का तरीका समझाना जिससे कि कोई भी इंसान आसानी से अपना data download कर सके और उसे अगली बार दोबारा से Instagram data download कैसे करें इसके बारे में search ना करना पड़े क्योंकि हम आप सभी को इस आर्टिकल में बिल्कुल अच्छी तरह से हर एक पॉइंट समझाएंगे।

Instagram से अपना Data Download कैसे करें

दोस्तों Instagram से data download करने से पहले मैं आपको कुछ जानकारी देना चाहता हूं यहां पर दोस्तों आप सभी Instantly Instagram कर data download नहीं कर सकते हैं उसके लिए दोस्तों आप सभी को Instagram पर data download करने के लिए request भेजनी पड़ती है।

इसके बाद दोस्तों Instagram आप सभी के Gmail ID पर एक link send करता है उससे आप सभी अपने Instagram account का password डालकर access कर सकते हैं और दोस्तों वहां से आपसे भी अपना सारा data भी आसानी से download कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों हम सभी आप को विस्तार से समझा दिया कि Instagram data को download कैसे करें इसके बारे में हम विस्तार से पूरी जानकारी देंगे।

1. सबसे पहले दोस्तों आप सभी ने अपने Instagram app को ओपन करना है उसके बाद आप सभी को नीचे ride side में प्रोफाइल वाला ऑप्शन मिलेगा आप सभी ने वहां पर क्लिक करना है 
2. अब दोस्तों आप सभी के Instagram profile ओपन हो चुकी है यहां पर आप सभी को top right side में 3 लाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आप सभी को वहां पर एक ऑप्शन मिलेगा your activity का उस पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद उसको आप सभी ने scroll down करके सबसे नीचे जाना है और वहां पर आप सभी को एक ऑप्शन मिलेगा download your information उस पर क्लिक करना है।
4. दोस्तों आप सभी ने अपनी Gmail ID डालनी है जिस पर आप सभी अपना data recover करना चाहते हैं और request download के बटन पर आपने क्लिक करना है।
5. अब दोस्तों आप सभी ने अपना Instagram account का password डालना है और ऊपर top right corner में दिखाए गए next के बटन पर आप सभी ने क्लिक करना है।
6. दोस्तों अगर आप सब इतना काम करते हैं तो आपका data download करने की request चली जाएगी और दोस्त यहां पर आप सभी देख सकते हैं कि Instagram आप सभी का डाटा 14 दिन के अंदर Gmail ID पर भेज देगा, और यहां पर done जो है उस पर क्लिक करें।
7. अब दोस्तों आप सभी को अपनी Gmail पर नजर रखनी है जब भी आपके पास Gmail पर भी your Instagram information का mail आ जाए तो उसके बाद आप सभी ने उसको ओपन करना है और download information उस पर क्लिक करना है।

Note:- दोस्तों यह जानकारी जरूर जान लीजिए जो Instagram का Data download link सिर्फ 4 दिनों के लिए ही रहता है इसके बाद वह expire हो जाता है इसलिए ध्यान रखें कि Email पर प्राप्त होने के 4 दिनों के अंदर आप सभी ने अपना data download कर लेना है।

8. अब दोस्त यहां पर आप सभी को अपना Instagram account का password डालकर इसको login कर देना है।
9. दोस्तों इतना काम करने के बाद आप सभी के सामने data download करने का page ओपन हो जाएगा वहां पर आपको download information वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

दोस्तो आप सभी को बहुत-बहुत अभिनंदन इतना काम करते ही आप सभी का Instagram data आपके मोबाइल में ओपन हो जाएगा अब आप इसे अपने मोबाइल के download folder में देख सकते हैं।

Also Read


Conclusion

दोस्तों मैं आप सभी से उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह आर्टिकल अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा अगर दोस्तों आप सभी को यह आर्टिकल अच्छी तरह से समझ में आ गया हो तो इस ट्रिक का यूज करके आप सभी अपना Instagram data वापस download कर सकते हैं और अपने दोस्तों के पास भी इस आर्टिकल को आप सभी ने शेयर करना है ताकि वह भी इस ट्रिक का यूज कर सके।

अब दोस्तों हम सभी चलते हैं अब आप सभी के लिए लेकर आएंगे एक और न्यू आर्टिकल हम मिलेंगे अपने न्यू आर्टिकल में जब तक के लिए टाटा बाय बाय।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top