WhatsApp पर Account कैसे बनाएं?

Technical Abhi Yt
0
WhatsApp पर Account कैसे बनाएं?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की न्यू पोस्ट में दोस्तों मैं आप सभी को आज किस पोस्ट के अंदर सिखाने वाला हूं कि आप सभी अपना WhatsApp पर Account कैसे बनाएं अगर आप सभी जानना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता होगा कि WhatsApp एक Chatting app है और इसे आज के समय में हर एक व्यक्ति यूज करता है ताकि वह सभी अपने दोस्तों से बात कर सके और साथी Audio call और video call भी कर सके।

और दोस्तों WhatsApp को 16 करोड लोगों ने download किया है और आप सभी इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना फेमस ऐप है जिसे हर कोई व्यक्ति अपने दोस्तों से बात करने के लिए अपने मोबाइल में डाउनलोड करता है और इसको प्ले स्टोर 4.1 की rating पर मिली हुई है

दोस्तों WhatsApp क्या होता है दोस्तों WhatsApp एक chatting app है जिसके द्वारा आप सभी अपने दोस्तों से chat कर सकते हैं चाहे इसमें आपका दोस्त कहीं पर भी हो आप सभी फिर भी उसके साथ whatsapp पर chat कर सकते हैं और video call भी Audio call कर सकते हैं।

मगर दोस्तों आप सभी को WhatsApp पर chat करने के लिए सबसे पहले account create करना पड़ता है मगर आप सभी को इसके बारे में कोई भी knowledge नहीं है कि WhatsApp पर account कैसे बनाएं तो दोस्तों आप सभी को घबराने की जरूरत नहीं है मैं आप सभी को अच्छी तरह से समझाने वाला हूं।

चलिए दोस्तों हम सभी ने आज के आर्टिकल को स्टार्ट कर लेते हैं हम आपको सिखाएंगे कि WhatsApp पर account किस तरह से बनाएं आप सभी को नीचे में कुछ टिप्स बताने वाला हूं आप सभी ने हर एक पॉइंट को स्टेप बाय स्टेप पढ़ना है।

How to create WhatsApp account 

1. दोस्तों सबसे पहले आप सभी ने प्ले स्टोर से WhatsApp Messenger को डाउनलोड कर लेना है।
2. फिर दोस्तों आप सभी ने WhatsApp को ओपन करना है।
3. इसके बाद दोस्तों आप सभी ने agree and continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4. अब दोस्तों आप सभी ने अपना मोबाइल नंबर डालना है जिस भी नंबर से आप सभी whatsapp account बनाना चाहते हैं।
5. इतना काम करने के बाद आप सभी से कुछ permission मांगेगा तो आप सभी ने permission दे देनी है।
6. उसके बाद दोस्तों आप सभी ने अपना नाम डालना है।
7. फिर दोस्तों आप सभी ने WhatsApp पर अपनी फोटो लगा लेनी है।
8. इतना काम करने के बाद दोस्तों आप सभी का WhatsApp account बन जाएगा।

दोस्तों मैंने आप सभी को आज के इस पोस्ट में सिखाया है कि आप सभी अपना WhatsApp account किस तरह से बना सकते हैं मैं आशा करता हूं आप सभी को अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा।

Also Read


Conclusion

दोस्तों मैं आप सभी से उम्मीद करता हूं कि आप सभी को आर्टिकल अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा अगर आपको समझ में नहीं आया तो आपसे मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आप सभी की सहायता करने की पूरी कोशिश करूंगा।

और साथ ही दोस्तों इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के पास भी शेयर जरूर करें ताकि आप सभी के दोस्त भी WhatsApp account बना सके अब दोस्तों हम सभी चलते हैं अब लेकर आएंगे आप सभी के लिए एक और न्यू आर्टिकल जब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top