YouTube Channel कैसे बनाए ( जानिए हिंदी में )

Technical Abhi Yt
0

YouTube Channel कैसे बनाए ( जानिए हिंदी में )

नमस्कार मित्रों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू पोस्ट में दोस्तों में आप सभी को आज के इस पोस्ट में बताने वाला हूं कि professional YouTube channel आप सभी किस तरह से बना सकते हैं जानने के लिए आज के इस पोस्ट को आखरी तक सफलतापूर्वक पड़े।


जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता है यूट्यूब का इस्तेमाल आज के समय में हर एक व्यक्ति यूज करता है किसी न किसी तरह की वीडियो देखते रहते हैं क्या दोस्तों आप सभी को पता है कि आप एक professional YouTube channel कैसे बना सकते हैं वह भी मोबाइल से और इस पर आप सभी वीडियो डालकर पैसे भी कमा सकते हैं।


दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता होगा कि YouTube पूरे वर्ल्ड में सबसे पहले नंबर पर आता है और आपको यह भी पता होगा कि यह गूगल का ही एक प्रोडक्ट है और दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं आज के समय भी बेरोजगारी बहुत ही ज्यादा बढ़ चुकी है जिसके चलते हर एक व्यक्ति यह सोचता है कि हम सभी अपने घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, जिसकी मदद से वह अपने घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सके।


और दोस्तों जिसको इसके बारे में थोड़ी सी भी नॉलेज है वह सिर्फ दो ही तरीके से पैसे कमाने की सोचते हैं एक तो वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर और साथ ही दोस्तों आप सभी दूसरे यूट्यूब चैनल बनाएंगे उस पर वीडियो शेयर करके पैसा कमाना चाहते हैं मगर दोस्तों बहुत सारे ऐसे भी व्यक्ति है जिनको इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती है की YouTube channel कैसे बनाएं।


और दोस्तों Channel बनाने के बाद आप सभी उसको एक professional YouTube channel किस तरह से बना सकते हैं दोस्तों अगर आप सभी को इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो यह पोस्ट में आप सभी के लिए लिख रहा हूं जहां मैं आप सभी को बताऊंगा कि YouTube channel बनाकर इसे आप सभी setup कैसे कर सकते हैं दोस्तों मतलब मेरा कहने का यह है आप सभी Channel को पैसे कमाने के लिए किस तरह से आप सभी तैयार कर सकते हैं इसलिए आज के इस पोस्ट को आप सभी ने आखरी तक पूरा पढ़ना है।


YouTube channel क्या है 


दोस्तों हम सभी YouTube channel तैयार करने से पहले हम सभी आपको कुछ जानकारी दे देते हैं की YouTube channel क्या है क्योंकि दोस्तों YouTube देखने वालों को इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती है।


दोस्तों आप सभी को YouTube पर Video अपलोड करने से पहले अपनी gmail account से Sign in करना पड़ता है फिर दोस्ती आप सभी यहां पर किसी भी नाम से अपना YouTube channel बना सकते हैं जो कि आप सभी के लिए एक brand का काम करेगा।


और दोस्तों आप सभी के Channel पर जितने भी subscribe होंगे आपके चैनल की वैल्यू उतनी ही ज्यादा बढ़ जाने वाली है और आप सभी YouTube पर फेमस भी होते जाओगे और दोस्तों YouTube channel को आपकी इसी brand के नाम से आप सभी को जाना जाएगा।


YouTube पर Channel बनाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें


दोस्तों YouTube channel बनाने से पहले आप सभी को कुछ जानकारी होना बहुत ही जरूरी है जिससे आप सभी का channel सफल बन जाएगा।


1. दोस्तों आप सभी को जिस भी फील्ड में जानकारी है और interest भी है उसी फील्ड में आप सभी ने अपना Channel बनाना है जिसे आप से भी लंबे टाइम तक चलाना चाहते हैं।

2. दोस्तों जिस भी नाम से आप सभी Channel बनाएं वह नाम बहुत ही unique और बहुत ही आसान होना चाहिए इस नाम से दोस्तों पहले कोई भी चलना नहीं होना चाहिए।

3. और दोस्तों एक बात का ध्यान रखें अपने channel का नाम short में रखे ताकि आप सभी के जितने भी subscribe है उनको आपका नाम आसानी से याद हो जाए।

4. दोस्तों channel का नाम आप सभी के content से realted होना चाहिए जैसे कि दोस्तों आप सभी का channel technology पर है तो आप सभी का नाम भी उसी से ही realted होना चाहिए यह तो एक optical point है दोस्तों ऐसा करने पर लोगों को channel के नाम से ही उसकी category का भी पता चल जाता है।


YouTube channel कैसे बनाएं ( मोबाइल से )


दोस्तों YouTube channel बनाना बहुत ही आसान होता है इसके लिए दोस्तों आप सभी को किसी भी technology या जानकारी का होना जरूरी नहीं है सिर्फ जरूरत होती है तो एक gmail account की ओर आपके मोबाइल में internet connection की इसके अलावा दोस्तों नॉर्मल इंसान भी internet की जानकारी रखता है तो वह भी YouTube पर channel आसानी से बना सकता है तो चलिए दोस्तों हम सभी स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं।


1. सबसे पहले दोस्तों आप सभी ने अपने मोबाइल में crome browser में YouTube.com वेबसाइट ओपन कर लेना है।

2. इसके बाद दोस्तों आप सभी ने browser के menu में जाकर desktop mode को On कर देना है इससे आप सभी को channel बनाने में और भी ज्यादा आसानी होगी।

3. अब दोस्तों आप सभी को लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर sign in का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

4. अब इसके बाद दोस्तों आप सभी को आपके मोबाइल के सभी gmail account दिखाई देंगे, जिस भी account को sign in करना चाहते हैं उस पर क्लिक करना है।

5. दोस्तों आप सभी ने जॉन भी gmail account ओपन किया है उसका password डाल देना है और next वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है अब आप सभी का यूट्यूब पर sign in हो जाएगा।

6. दोस्तों आप सभी ने profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और create a channel के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इसके बाद दोस्तों आप सभी को एक pop-up का ऑप्शन दिखाई देगा इसमें get started पर क्लिक करना है।

7. अब दोस्तों आप सभी को क्रिएटिव चलन का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है और use a custom name को select कर लेना है, अगर दोस्तों आप सभी अपना channel अपने नाम से रखना चाहते हैं तो आप सभी ने use your name वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

8. अब दोस्तों आप सभी ने create your channel मैं जाकर अपना channel नाम रख लेना है इसके बाद दोस्तों आप सभी को नीचे एक बॉक्स दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे, और create पर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

9. अब दोस्तों आप सभी का channel create हो जाएगा, अब दोस्तों आप सभी के सामने एक पेज ओपन हो जाएगा इसमें आप सभी ने About your channel, YouTube logo और social media profile के links add कर लेना है।


और दोस्तों अगर आप से भी यह सारी जानकारी बाद में अपडेट करना चाहते हैं तो आप सभी ने set-up later वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।


दोस्तों अगर आप सभी अपना YouTube channel app के द्वारा बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप सभी को सबसे पहले YouTube app को ओपन कर लेना है, इसके बाद उसको आप सभी ने अपनी Gmail I'd से login कर लेना है, फिर दोस्तों आप सभी को ऊपर right side में दिखाई देगा profile का icon उस पर क्लिक करना है।


अब दोस्तों आप सभी को सबसे पहले your channel का एक ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है, फिर दोस्तों आप सभी को create का ऑप्शन मिल जाएगा, जहां से आप सभी ऊपर बताए गए टाइप की मदद से आसानी से channel को बना सकते हैं दोस्तो आप सभी को जॉन सा भी तरीका आसान लगे इस तरीके का इस्तेमाल करके आप सभी YouTube channel बना सकते हैं।


YouTube Professional Channel कैसे बनाएं


दोस्तों YouTube channel बनाने के बाद इसे setup करने की जरूरत नहीं होती है इससे दोस्तों आप सभी का Channel एक professional channel बन सके, इसके लिए दोस्तों आप सभी को नीचे में कुछ टिप्स बताने वाला हूं उन सभी स्टेप्स को आप सभी ने ध्यान से पढ़ना है।


1. YouTube channel logo:- Channel बनाने के बाद आप सभी ने Channel का एक logo तैयार कर लेना है फिर दोस्तों धीरे-धीरे लोग आप सभी का channel आप के logo से पहचानेंगे, दोस्तों logo बनाने के लिए आप सभी online Canva जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।


2. YouTube channel art:- दोस्तों logo के बाद दूसरे नंबर पर आता है channel art, जब भी दोस्तों आप सभी के channel को कोई ओपन करता है तो आप सभी के logo के पीछे channel art दिखाई देता है और दोस्तों यह यूजर्स को attract करता है।

3. YouTube channel about information:- इसमें दोस्तों आप सभी को अपने channel की जानकारी देनी होती है कि आप सभी इस तरह की वीडियो Channel पर अपलोड कर रहे हैं और दोस्तों आप सभी अपना नाम और gmail ID को भी जरूर से add करें, ताकि दोस्तों आप सभी से कोई भी contact करना चाहे तो वह आप सभी से आसानी से कर सके।

4. YouTube channel intro:- जब भी दोस्तों आप सभी अपनी कोई वीडियो पब्लिक करे तो उससे पहले आप सभी ने अपना intro जरूर add करना है इससे आपकी value बढ़ जाती है।

5. Social media links:- जब भी दोस्तों आप सभी वीडियो अपलोड करें तो वीडियो के discription में या about सेक्शन में अपने सोशल मीडिया का profile link जरूर add करना है इससे दोस्तों आप सभी के subscribe भी आपके सोशल मीडिया पर फॉलो करेंगे।


YouTube Channel बनाने के बाद इन बातों का ध्यान जरूर रखें


अब दोस्तों जो मैं आप सभी को बातें बताने जा रहा हूं channel बनाने के बाद आप सभी ने इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि दोस्तों YouTube channel कैसे बनाएं इसके बारे में लगभग सभी को पता होता है लेकिन दोस्तों इसके कुछ रूल्स होते हैं जिनको हम सभी YouTube channel के नियमों के नाम से भी जानते हैं, जिनको ध्यान में रखना आवश्यक है।


1. दोस्तों कभी भी और किसी दूसरे के वीडियो अपने channel पर अपलोड ना करें, इससे दोस्तों आप सभी को copyright claim या strike भी मिल सकती है।

2. दोस्तों हमेशा अपने channel की category से रिलेटेड वीडियो channel पर अपलोड करें, इससे दोस्तों आप सभी के subscribe का आपके ऊपर भरोसा बन जाता है।

3. दोस्तों वीडियो अपलोड करने से पहले schedule को fix कर ले इसके बाद continue वीडियो डालते रहना है।

4. वीडियो की हमेशा सही आसान language में जानकारी दें।

5. और साथ ही दोस्तों आप सभी ने हमेशा YouTube community guidelines को follow करना है अगर आप सभी YouTube के रूल्स को follow नहीं करते हैं तो आप सभी का channel पर terminate भी कर सकता है।


बधाई हो दोस्तों जैसी आप सभी इतना काम कर लेते हैं तो आप सभी अपना YouTube channel बना पाएंगे आप सभी ने ऊपर दिए गए हर एक स्टेप को अच्छी तरह से follow करना है और मैंने आप सभी को पूरी जानकारी दे दी है और इसके बारे में मैंने आप सभी को विस्तार से भी समझाया है।


Also Read


WhatsApp पर Account कैसे बनाएं?


Conclusion 


दोस्तों मैं आप सभी से आशा करता हूं कि आप सभी को आर्टिकल अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा अगर आप सभी को पूरे आर्टिकल में कोई भी दिक्कत आती है कोई भी समस्या आती है तो आप सभी मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आप सभी की सहायता करने की पूरी पूरी कोशिश करूंगा।


अगर दोस्तों आप सभी को आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के पास शेयर जरूर करें ताकि आप सभी के दोस्त भी YouTube channel कैसे बनाएं इसके बारे में जान सके अब दोस्तों हम सभी चलते हैं लेकर आएंगे आप सभी के लिए एक और न्यू आर्टिकल जब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top